मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- ------------- मुजफ्फरपुर, वसं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग सेल (एमसीएमसी) के कार्यों की भी समीक्षा की। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया और कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत या भ्रामक सूचना तेजी से फैलती है, जो चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सोशल मीडिया टीम को सतर्क और सक्रिय रहना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...