लखनऊ, नवम्बर 13 -- इंटीग्रल विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर खुफिया एजेंसियों ने छापेमारी की है। अफसर दिल्ली ब्लास्ट में शामिल डॉ. परवेज अंसारी के कमरे में पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन की है। रूम से कई अहम दस्तावेज और किताबें जब्त की गई हैं। इसके बाद करीब घंटे भर तक अफसरों ने प्रबंधन, अन्य डॉक्टरों और छात्रों से बातचीत की। छानबीन में पता चला कि साल 2022 में प्रमोशन के बाद डॉ. परवेज में अचानक परिवर्तन आ गया था। उसकी गतिविधियां सामान्य से अलग हो गई थीं। एजेंसियों के अफसर दोपहर करीब दो बजे विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां से वे सीधे प्रबंधन के पास गए। इसके बाद डॉ. परवेज के कमरे के बारे में पूछा गया। उसकी ड्रॉर से लेकर अलमारी तक खंगाली गई। टीम को वहां से डायरी, इस्लामिक और कई देशों की भौगोलिक पुस्तकें मिलीं। टीम ने उन्हें जब्त कर लिया है। परवे...