लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, संवाददाता। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के बायो इंजीनियरिंग विभाग और इंटीग्रल स्टार्टअप फाउंडेशन की ओर से पहले इंडस्ट्री एकेडमिक मीट व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ट्रेंड्स एंड इनोवेशंस इन साइंस एंड इंजीनियरिंग: ब्रिजिंग द इंडस्ट्री अकादमिक इंटरफेस का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन को एएफएसटीआई लखनऊ चैप्टर और इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंसेज की मदद से आयोजित किया गया है। विवि के संस्थापक, कुलाधिपति प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समाज में अहम भूमिका और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े नैतिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से केवल तकनीकी दक्षता ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में अगुवाई करने का आह्वान किया। इस दौरान अंतर अनुशासनिक और अंतर...