लखनऊ, दिसम्बर 10 -- एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली की ओर से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का उद्घाटन बुधवार को हुआ। 14 दिसंबर तक होने वाली चैंपियनशिप में देश के अनेक विश्वविद्यालयों से आईं 40 से अधिक महिला टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन 11 रोमांचक मुकाबले खेले गए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने इंटीग्रल को 3-0 से, चौधरी चरण सिंह विवि ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि को 3-0, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि ने चंडीगढ़ विवि को 3-0 से एकतरफा हराया। चौधरी बंसी लाल विवि भिवानी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि को 3-0, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विवि देहरादून को 3-0 से शिकस्त दी। भगत फूल सिंह महिला विवि सोनीपत, डॉ. भीमरा...