रामपुर, मई 24 -- शाहबाद-बिलारी मार्ग पर स्थित इंटीग्रल डिग्री कॉलेज के समीप शुक्रवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दानियांपुर गांव निवासी रोहित कुमार शुक्रवार दोपहर अपनी बाइक से सैफनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बिलारी थाना क्षेत्र के मल्हपुरजन्नू गांव निवासी ऋषभ यादव, अपने दोस्त आदित्य यादव निवासी ग्राम चंद्रपुरकला के साथ बाइक से किसी काम के चलते धर्मपुरकला जा रहे थे। बताया गया कि जैसे ही दोनों बाइकें इंटीग्रल डिग्री कॉलेज के पास पहुंचीं, तभी सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार तीनों युवक घायल...