मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड के छात्रों का एक वर्ष के पीजी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन पहल करने जा रहा है। इस मामले को 20 फरवरी को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने प्रमुखता से छापा था। खबर छपने के बाद बिहार छात्र संघ के प्रतिनिधि कुलसचिव प्रो. संजय कुमार से मिले। छात्रों ने कुलसचिव से मिलकर कहा कि कुछ कॉलेज तथा डिपार्टमेंट ने उनका नामांकन लेने के बाद फॉर्म रिजेक्ट कर दिया तो कहीं नामांकन भी ले लिया है। छात्र नामांकन शुल्क भी जमा कर चुके हैं। छात्र नेता ओम प्रकाश ने कहा कि इंटिग्रेटेड बीएड के छात्र पीजी में नामांकन के लिए योग्य हैं। जिस तरह से सभी छात्र नामांकन के लिए परेशान है। छात्रों के जाने के बाद विवि के अधिकारियों ने इसपर मंथन किया। सूत्रों ने बताया कि इस मामले को कुलपति के सम...