मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में लोकतंत्र के महापर्व के दिन पहुंचे विदेशी मेहमान कंपनीबाग में बने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर पहुंचे। इनमें फिलीपींस दूतावास के प्रतिनिधि मेलिसा ऐन टेलन और रॉजेलियो बी. सिल्वा जूनियर शामिल रहे। मौके पर नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर ने उन्हें शहर की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीटीवीसी सर्विलांस, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम व अन्य तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...