पटना, नवम्बर 20 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए डमी प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया। बोर्ड की ओर से डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://intermediate.biharboardonline.com पद 27 नवंबर तक अपलोड रहेगा। इसमें त्रुटि सुधार के लिए 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि डमी प्रवेश पत्र सूचीकरण और परीक्षा आवेदन के आधार पर जारी किया गया है। संबंधित प्लस टू विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आइडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अविलंब उपलब्ध कराएंगे। विद्यार्थियों को मैसेज के माध्यम से बोर्ड की ओर से जानकारी मोबाइल पर भेजी जा रही है। विद्यार्थी स्वयं भी डाउनलोड कर सभी जानकारियों का मिलान कर...