पटना, जनवरी 27 -- बिहार बोर्ड की इंटर-मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के सुचारू और कदाचारमुक्त संचालन को केन्द्राधीक्षकों के लिए 20 से 22 दिसंबर तक बोर्ड के सभी प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में छूटे केन्द्राधीक्षकों के लिए बिहार बोर्ड एक बार फिर 30 जनवरी को कार्यशाला आयोजित करेगा। बिहार बोर्ड के सचिव ने इस संबंध में सभी डीईओ को पत्र लिखा है। उन्होंने पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे केन्द्राधीक्षकों को इस कार्यशाला में सहभागी होने को कहा है। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 11 बजे से दो बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला बोर्ड के सभी प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में ही आयोजित होगी। जहां बोर्ड द्वारा नामित मास्ट ट्रेनर केन्द्राधीक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। केन्...