पीलीभीत, जुलाई 12 -- बेनहर पब्लिक स्कूल के स्विमिंग पूल में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर हाउस तैराकी प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। खेल शिक्षक देव सिंह, त्रिलोक चंद्र, अमन सिंह और राजेंद्र मौर्य ने छात्र वर्ग की प्रतियोगिताएं कराईं और गीता शर्मा और पुष्पा पाल ने हाउस इंचार्ज शिक्षिकाओं के साथ गर्ल्स की स्विमिंग प्रतियोगिताओं को कराया। एक्टिविटीज इंचार्ज रोशनी बग्गा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की। स्विमिंग प्रतियोगिता के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। कक्षा 6 (ब्वायज) में लक्ष्य यादव-प्रथम, गर्व जगबानी-द्वितीय, यश प्रताप- तृतीय रहे। कक्षा 7 (ब्वायज) में असद-प्रथम, कुबेर कौशिक-द्वितीय, वंश-तृतीय रहे। कक्षा 8 (ब्वायज) में अनिकेत मौर्य-प्रथम, प्रत्यक्ष सिंह-द्वितीय,प्रिंस सागर-तृतीय रहे। कक्षा 6 (ग...