पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। बेनहर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की थीम देशभक्ति रही। प्रतियोगिता की संकल्पना एक्टीविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा ने तैयार की। प्रतियोगिता में सतपुरा हाउस के बच्चों ने पहला स्थान, विंध्या हाउस ने द्वितीय स्थान और हिमालया हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में स्कूल की संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी रही। इस मौके पर हेड मिस्ट्रेस निर्मला शर्मा, हेड मिस्ट्रेस जूनियर नेहा पांडेय और सभी हाउसेज के इंचार्ज ने बधाई दी। संचलन हेड गर्ल कृतिका श्रीवास्तव और कृष्णा गंगवार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...