धनबाद, नवम्बर 12 -- सिंदरी, प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में मंगलवार को इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी वाककला और तर्कक्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। संचालन सरिता सिंह और कालीचरण बनर्जी ने किया। विज्ञापन का लाभ हानि, कैशलेस सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के पहले राउंड में सीवी रमन हाउस ने दयानंद हाउस को और रामानुजन हाउस ने विवेकानंद हाउस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल राउंड में कड़े मुकाबले में रामानुजन सदन हाउस ने सीवी रमन हाउस को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बच्चों के आत्मविश्वास अभिव्यक्ति और ज्ञान की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...