अररिया, अगस्त 21 -- जूनियर स्कॉटिश स्कूल में इंटर हाउस टूर्नामेंट का आयोजन अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार को शहर के शास्त्री नगर अररिया स्थित जूनियर स्कॉटिश स्कूल में बड़े ही उत्साहपूर्वक इंटर हाउस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ सुशील कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कक्षा एक से 4 (बालक वर्ग) के लिए आयोजित डॉज बॉल प्रतियोगिता में साकेत हाउस विजेता तथा विक्रमशिला हाउस उपविजेता रहा। कक्षा एक से 4 (बालिका वर्ग) की डॉज बॉल प्रतियोगिता में नालंदा हाउस विजेता तथा विक्रमशिला हाउस उपविजेता घोषित हुआ। मॉन्टेसरी सेक्शन के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया। इनमें फ्रॉग जंप, म्यूजिकल चेयर और शटल रेस शामिल थे। परिणाम इस प्रकार रहे। नर्सरी में...