पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेनहर पब्लिक स्कूल का 33वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें इंटर हाउस ग्रुप डांस और ग्रुप सिंगिंग ने सभी का मनमोह लिया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सतपुरा हाउस ने प्रथम, विंध्या हाउस ने द्वितीय, अरावली हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी हाउस इंचार्जेज के साथ प्राइमरी इंचार्ज रचना वाधवा कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कक्षा-3 से 5 के प्रतिभागी शामिल रहे। इनकी ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विंध्या हाउस प्रथम, अरावली हाउस द्वितीय तथा हिमालया हाउस तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा-1 से 5 के प्रतिभागी शामिल रहे, जिसमें गुरनूर सैहमी, अक्षत भदौरिया, ईवा अग्रवाल, दिव्यांका पाठक, आव्या गंगवार, ईशाना, कियारा महाजन, नायरा अरोड़ा, गुरमनप्रीत कौर, अनंता रणविजय गंगवार, मानिक अग्रवाल, दर्श बंसल, शिवन्या जायसवाल, एकमप्...