मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरधना। नगर स्थित एसजी वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ जिसमें चारों हाउस की टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड हाउस ने 62 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में ग्रीन हाउस की टीम 38 रन पर आल आउट हो गई। रेड हाउस के कप्तान दिवेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। शानदार प्रदर्शन के लिए दिवेश मीणा को मैन आफ दा मैच चुना गया। प्रधानाचार्या डॉ. रुचि गुप्ता तथा विद्यालय प्रबंधन ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और खेल भावना को विकसित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...