अररिया, दिसम्बर 10 -- अररिया, एक संवाददाता मंगलवार को जूनियर स्कॉटिश स्कूल अररिया में इंटर हाउस कैरम बोर्ड टूर्नामेंट का सफल और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पूरे कार्यक्रम को रोमांचक, ऊर्जावान और यादगार बना दिया। इनके खेल भावना और जोश ने विद्यालय परिसर में एक नई ऊर्जा का संचार किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक अनूप कुमार ने कहा कि खेल-कूद बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विजेताओं की सूची, कक्षा 4 में बालक वर्ग में प्रथम अरज़ू (विक्रमशिला), द्वितीय निमित (तक्षशिला) , तृतीय अंश (नालंदा)। बालिका वर्ग में प्रथम रूही मेहता (नालंदा), द्वितीय त्रिशा यादव (साकेत) और तृतीय खुशी कपूर (तक्षशिला)। कक्षा 1 ...