किशनगंज, जून 2 -- किशनगंज। सुभाष चंद्र वर्मा इंटर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए गए है। इंटर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रिजवानूर रब की सेवानिवृत्ति के बाद शनिवार को उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है। जिसमें शैक्षणिक, प्रशासनिक आदि प्रभार सौंपा गया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रिजवानूर रब का कार्यकाल बेहतर रहा है। विद्यालय परिवार इनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय को शैक्षणिक सहित हर स्तर पर आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का रिजल्ट बेहतर हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...