बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- इंटर स्पोर्ट्स मीट : क्रिकेट फाइनल में आज, भिड़ेगी आरपीएस मकनपुर और सेंट मैरी की टीम कबड्डी में माउंट लिट्रा व डैफोडिल्स की टीम बनी विजेता नालंदा सहोदय कलस्टर की 18 टीम हुई थी शामिल कबड्डी सेमीफाइनल की दौड़ से एडुजेन वर्ल्ड और नालंदा हेरिटेज बाहर क्रिकेट सेमीफाइनल में सीता शरण व नालंदा हेरिटेज को मिली हार फोटो : सहोदया मिट : नालंइा माउंट लिट्रा स्कूल में इंटर स्पोर्ट्स मिट में शामिल नालंदा सहोदय कलस्टर की टीम। नालंदा, निज संवाददाता । इंटर स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट फाइनल में आरपीएस मकनपुर और सेंट मैरी की टीम भिड़ेंगी। कबड्डी में माउंट लिट्रा व डैफोडिल्स की टीम विजेता बनी। नालंदा सहोदय कलस्टर की 18 टीमें इसमें शामिल हुई थीं। कबड्डी सेमीफाइनल की दौड़ से एडुजेन वर्ल्ड और नालंदा हेरिटेज की टीम बाहर हो गई। क्रिकेट सेमीफ...