गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह। पिछले कई दशकों से बर्बादी की जिंदगी गुजार रहा कोलडीहा बस पड़ाव शीघ्र इंटर स्टेट बस टर्मिनल में बदलेगा। गिरिडीह नगर निगम ने भी करोड़ों की इस परियोजना को अस्तित्व में लाने के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग भेज चुकी है। बिहार परिवहन निगम से बाहर निकलते ही कोलडीहा बस स्टैंड को जीवित करने के लिए नगर निगम हर प्रयास में लग गई थी, जो अब सफल होती दिख रही है। कोलडीहा बस स्टैंड को उसकी खोई पहचान दिलाने और महानगरों की तर्ज पर यहां के यात्रियों को बेहतरीन सुविधाओं से जोड़ने में झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार भी काफी गंभीर हैं। इसे इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने में उनकी दिलचस्पी बढ़ी हुई है। 4.12 एकड़ भूमि में आधुनिक बस स्टैंड : कोलडीहा बस स्टैंड की 4.12 एकड़ वीरान भूमि में इंटर स्टेट...