हापुड़, मार्च 4 -- शिक्षण संस्था में प्रारंभ हुई इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन रेड हाउस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेरह पदक अपनी झोली में डाले। गढ़ में ठंडी सडक़ किनारे स्थित क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मंगलवार को इंटर स्कूल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसका शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ. सिस्टर मर्सी और वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अमृता ने ध्वज रोहण करने के साथ ही स्कूल स्पोर्ट केप्टन सम्राट सिरोही को खेल भावना की शपथ दिलाकर किया। शॉटपुट स्पर्धा के अंडर 14 बालक वर्ग में पहला स्थान समीर राणा ब्लू हाउस, दूसरा स्थान हर्षवर्धन राठी और तीसरा स्थान सूर्यांश रेड हाउस ने प्राप्त किया। अंडर 17 छात्र वर्ग में पहला स्थान योगेंद्र पहले, अजय दूसरे और सक्षम त्यागी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 छात्र वर्ग में निखिल शर्...