बरेली, मई 29 -- मानस स्थली आवासीय विद्यालय में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता में अल्मा मातेर ओवरऑल विजेता बना और चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अल्मा मातेर स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लामार्टिनियर लखनऊ को द्वितीय एवं सेक्रेड हार्ट बरेली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप-1 बालक वर्ग में अल्मा मातेर के कार्तिक मिश्रा, मानित मित्तल एवं अभिजीत गंगवार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में लामार्टिनियर लखनऊ की वत्सला दुबे को बेस्ट स्विमर घोषित किया गया। ग्रुप-2 बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट बरेली के आदित्य सक्सेना तथा बालिका वर्ग में अनुश्री करमाकर को बेस्ट स...