धनबाद, दिसम्बर 5 -- चासनाला, प्रतिनिधि चासनाला अकादमी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का समापन गुरुवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सेल चासनाला के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संजय तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक चासनाला पीएस रंजन, महाप्रबंधक सीएसआर एसएस सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी डिस्कस थ्रो: अंडर-14 छात्रों में प्रथम आदित्य रवानी (रॉयल हाई स्कूल), द्वितीय शिवम कुमार (चासनाला अकादमी), और तृतीय प्रिंस कुमार रहे। छात्राओं में प्रथम समरप्रीत कौर (चासनाला अकादमी), द्वितीय निशा कुमारी (जेएनएमएस), और तृतीय आंचल कुमारी (जितपुर अकादमी) रहीं। अंडर-17 छात्रों में प्रथम शुभम रवानी (जेएनएमएस), द्वितीय आदित्य राज (डीएवी मॉडल), और तृतीय स...