शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल नवादा इंदेपुर में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट उड़ान 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल डे के मौके पर मुख्य अतिथि डीआईओएस हरिवंश कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर एचएस तोमर स्टेशन डायरेक्टर और चंद्र शेखर वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस पावर रोज़ा ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मून जोहरी और डायरेक्टर अर्चना जोहरी ने अतिथियों के साथ बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कबड्डी गर्ल्स में तक्षशिला पब्लिक स्कूल प्रथम रहा, जबकि कबड्डी बॉयज का खिताब मेजबान माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल ने जीता। वॉलीबॉल गर्ल्स में भी तक्षशिला पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं वॉलीबॉल ब्वॉयज में सेठ एमआर जैपुरिया पब्लिक स्कूल प्र...