चतरा, दिसम्बर 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। खेलकूद के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इंटर स्कूल स्पोट्र्स चैंपियनशिप हाई स्कूल मैदान टंडवा में रविवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन में सभी स्कूलों में भाग लिया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत थॉमस स्कूल, किड्स जूनियर स्कूल, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, रौनियार पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीआरएस स्कूल, यूऐचस स्कूल राहम, हीरा नेशनल डेवलपमेंट स्कूल, खेलकूद में 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, बोरा दौड़, बिस्किट खेल, मेंढक दौड़, रस्सी खींच आदि खेलों का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुखिया की अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तरी जिला परिषद के देवंती देवी ,और प्रोफेसर बिल्कुल प्रसाद भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, कृष्ण गुप्ता और कई गनमाणय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को स...