फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। जिले में गुरुवार को इंटर-स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।इसमें कुल 4650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30 पुलिस लाइन फरीदाबाद में आयोजित कराई गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों से कुल 4650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसीपी ट्रैफिक शैलेंद्र सिंह, रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी सतीश चौधरी मौजूद थे। प्रतियोगिता जिला स्तर पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक समय प्रश्नपत्र के माध्यम से संपन्न कराई गई। इस परीक्षा को तीसरी से पांचवीं, छठी से आठवीं, नौवीं से 12वीं औरकॉलेज के बीच बांटा गया था। परीक्षा में ट्रैफिक नि...