फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस इंटर स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गई है। इसके लिए शनिवार को डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता संपन्न करवाने के लिए जागरुक किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह, रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी सतीश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यशाला में वर्ष 2025-26 की इंटर स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण को संपन्न करवाने के बारे में जानकारी दी गई है। यह प्रतियोगिता 15 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें तीसरी से पांचवीं, छठी से आठवीं, नौवीं से 12वीं कक्षा और कॉलेज और अन्य शैक्षणि...