कानपुर, नवम्बर 11 -- 25 स्कूलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यूथ आर्चरी अकादमी में मंगलवार को प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इंडियन राउंड, रिकर्व बो राउंड के अंडर-10, 13, 15 और 17 वर्ग में 25 स्कूलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन किदवईनगर स्थित घनश्यामदास शिवकुमार नागरिक हायर सेकंडरी स्कूल में जिला तीरंदाजी संघ ने किया था। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसीपी बाबूपुरवा दिलीप सिंह ने तीर चलाकर किया। जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी, घनश्यामदास शिवकुमार नागरिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य वृष भूषण मिश्रा आदि मौजूद रहे। केपीवाई और सनशाइन पब्लिक स्कूल बने विजेता प्रतियोगिता के परिणामों में केप...