कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने झलवा में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जिले के करीब दस स्कूलों और पांच क्लबों की टीमें शामिल हुई थीं, जिनमें वीबीपीएस के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक हासिल किए। वीबीपीएस के बच्चों ने कुल 11 स्वर्ण, आठ रजत और 16 कांस्य पदक अपने नाम किए। बालक वर्ग में सौरभ ओझा, यश यादव, शिवांक कुशवाहा, अक्षत केसरवानी, अनुभव कुशवाहा ने उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं बालिका वर्ग में रितिका यादव, सेजल सरोज, एंजेल यादव, रिया यादव, नित्य केसरवानी, श्रेया भारती, गरिमा रावत सहित दर्जनों छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींचा। रजत वर्ग में सिय...