मेरठ, नवम्बर 27 -- हस्तिनापुर। मेरठ बाईपास स्थित दिल्ली ग्लोबल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल ने तीसरी रैंक हासिल की। स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में कई पदकों पर कब्जा कर लिया। विद्यालय के खेल शिक्षक ऋषभ गर्ग व अतुल ने बताया कि स्कूल के नमामि,, शिवा,, प्रशांत, शुभकर्मन ने स्वर्ण, जानवी, अथर्व, अनमोल प्रीत,, नवजोत, युवराज,, कमक,, आराध्या, वरुण ने रजत, देव,, मानसी, आराध्या,, लवी,, काव्या वर्मा व प्रेशन ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रशांत को बेस्ट फाइटर का अवार्ड मिला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। स्कूल चेयरमैन एसपी सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ. रितु राजवंशी ने सभी विजेता...