भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अब छात्राएं एक-दूसरे को कंप्यूटर का ककहरा पढ़ाएंगी। कंप्यूटर में अलग-अलग एप्लीकेशन के बारे में भी छात्राओं के समूह को जानकारी देंगी। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं के बीच कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन टाइप-1 और टाइप-4 के कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के बीच होगा। पूर्व में ही शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तीन-तीन कंप्यूटर लगवाए गए हैं। छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान देने को लेकर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य करते हुए उन्हें दैनिक शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल किया गया है। अब उन छात्राओं ने कंप्यूटर के...