रांची, जुलाई 26 -- रांची। डीपीएस रांची ने अंतर विद्यालयीय क्विज महोत्सव 'एड मेलियोरा 2025: रिवाइंड 20वीं सेंचुरीका आयोजन शनिवार को किया। मुख्य अतिथि आईपीएस मनोज रतन चौथे, अजय छाबड़ा और प्राचार्या डॉ जया चौहान ने प्रतियोगिता का उद्घघाटन किया। इस प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों से 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रिवाइंड 20वीं सेंचुरी क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस रांची की टीम ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त कर Rs.सात, Rs.पांच एवं तीन हजार का नकद पुरस्कार जीता। स्कॉलर्स गैम्बल वेयर यू बिड टू विक्ट्री में डीपीएस रांची की टीम ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया और Rs.पांच एवं तीन हजार का नकद पुरस्कार जीता। एसआर डीएवी पुंदाग ने तीसरा स्थान, दो हजार रुपए प्राप्त किया। एनिग्मा: द क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड में डीपीएस रांची की टीम ने प्रथम स्थान तीन हजा...