कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बुधवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ रोटरी क्लब कोडरमा के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव संदीप सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन आर्य तथा संरक्षक सुरेश जैन सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में संतोष सिन्हा, सुरेश जैन और संदीप सिंह ने कहा कि कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नन्हे खिलाड़ियों को प्रदान किया गया यह मंच उनके प्रतिभा निखारने का एक प्रेरणादायी अवसर है। रोटरी क्लब कोडरमा क्रिकेट के विकास हेतु हरसंभव सहयोग देगा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष अनिल सिंह और संयुक्त सचिव विनोद...