जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। मेजबान धतकीडीह सेंटर ने अपना दबदबा दिखाते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा आयोजित इंटर सेंटर बास्केटबाल टूर्नामेंट के लड़का व लड़की, दोनों वर्गों का खिताब जीत लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धातकीडीह बास्केटबाल ग्राउंड में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। लड़कियों के रोमांचक फाइनल में धतकीडीह ने आइएसडब्ल्यूपी को शिकस्त दी। सीतारामडेरा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं, लड़कों के खिताबी मुकाबले में भी धतकीडीह ने सोनारी को मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। भालूबासा की टीम तीसरे स्थान पर रही। मेजबान टीम के लिए दोहरी खुशी तब हुई, जब तान्या को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी और विमलेश कुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। इस टूर्नामेंट में कुल 26 टीमों के 260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ह...