मधेपुरा, नवम्बर 26 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएमएमभी कालेज में जारी इंटर सेंटअप परीक्षा बुधवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। अंतिम दिन गृह विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। प्राचार्य दिनेश कुमार दिनकर ने बताया कि इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र - छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का संचालन गुरुवार से लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगा। प्रायोगिक परीक्षा के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान व्याख्याता अनिल कुमार अलबेला, कंचन कुमारी, प्रियंका कुमारी, गजेन्द्र यादव, पूजा कुमारी, प्रभाष कुमार, शर्वेश कुमार, लिपिक सुभाष कुमार, विवेक कुमार ललन, जयप्रकाश यादव, पिंकेश कुमार, दिनेश यादव सहित कई कालेज कर्मी सक्रिय दिखे। सेंटअप परीक्षा संपन्न होने पर छात्र - छात्...