चतरा, जून 1 -- चतरा, प्रतिनिधि। इस बार इंटर साईंस में चतरा से लड़कियों ने बाजी मारी है। साईंस में टॉप टेन में से 9 लड़कियां ही शामिल है। किसी ने 93.8 प्रतिशत तो किसी ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। टॉप टेन में जगह बनाने वाली लड़किया अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से ही आती है। स्नेहा कुमारी हंटरगंज की है। जिसने 469 यानि 93.8 प्रतिशत अंक लाकर इंटर साईंस में जिला टॉप की है। वहीं इसकी बहन नेहा कुमारी ने 468 यानि 93.6 अंक लाई है। ये दोनों बहने एक गरीब परिवार में रहकर अपनी मेहनत और लगत ने पढ़ाई की और आज जिले में टॉप की है। इंटर कॉमर्स की बात करें तो इसमें भी टॉप टेन में पांच लड़कियां ही है। वैसे कामर्स में प्रिंस कुमार यादव, जिला टॉप किया है। इसने 427 अंक यानि 85.4 प्रतिशत अंक लाया है। कॉमर्स की सेकेंड टॉपर अंजुम प्रवीण रही। जिसने 426 अंक लाई है। इसने...