बगहा, नवम्बर 20 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत सभी 20 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुयी है।परीक्षा दो पालियों में हुयी।गुरुवार के दिन मैट्रिक में पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में द्वितीय सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुयी।दोनों विषयों में परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुयी।वहीं इंटर की सेंटअप की परीक्षा में पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में जीव विज्ञान व भूगोल की परीक्षा हुयी।राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चमैनिया में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी रंजीत कुमार,अनुष्का कुमारी,मिनी कुमारी,नंदनी कुमारी,सूरज कुमार,पूजा कुमारी आदि ने बताया कि साईंस विषय के प्रश्न पत्र थोड़े कठिन थे,जिसे हल करने में थोड़ी परेशानी हुयी।दीर्घ उतरीय प्रश्नों के ज...