पलामू, जून 1 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। जैक की इंटर साइंस के रिजल्ट में हरिहरगंज के सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल की छात्रा रविया खातुन शहर के अररुआ खुर्द निवासी इम्तेयाज आलम की पुत्री है जिससे 500 में 456 अंक लाकर पलामू जिला में टाप टेन में स्थान बनाई है। रविया ने बताया कि आगे मेडिकल की तैयारी करना चाहती है। स्कूल के शिक्षक औरेंदर कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि रविया खातुन पलामू जिला टॉप-10 में आई है। हरिहरगंज थाना के समीप रहने वाले रौबट गुप्ता की बेटी सानिया कुमारी ने 447 अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। सानिया के पिता रौबट गुप्ता व्यवसायी है एवं माता निशा देवी गृहणी है। सानिया ने बताया कि आगे मेडिकल की तैयारी करना है। संतोष प्रसाद की बेटी आकांक्षा कुमारी ने भी 447 अंक लाकर...