पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद् की जारी इंटर साइंस में मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के प्लस-2 हाई स्कूलों का निराशा जनक प्रदर्शन रहा। शहरी क्षेत्र के एक भी स्कूलों के विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में अपना स्थान नहीं बना पाए हैं। इंटर साइंस में ग्रामीण क्षेत्र के प्लस-2 हाई स्कूलों का दबदबा कायम रहा। जिला टॉप-10 में सभी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। कॉमर्स संकाय में पलामू जिले के एक भी विद्यार्थी ने राज्य में टॉप-10 में स्थान नहीं बना पाए हैं। हालांकि कॉमर्स संकाय में शहरी क्षेत्र के इंटर कॉलेज और प्लस-2 स्कूलों के विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने भी स्वीकार किया है कि शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्...