पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2025 के साइंस और कॉमर्स संकाय का जारी परिणाम में पलामू में विज्ञान संकाय के 85.79% विद्यार्थी सफल हुए हैं जबकि वाणिज्य संकाय में 92.67 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इंटर साइंस में 4.99 फीसदी और कॉमर्स में 2.4 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है। पिछले साल पलामू जिले में इंटर साइंस में 80.80 प्रतिशत और कॉमर्स में 90.27 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। पिछले साल राज्य में इंटर साइंस में पलामू का स्थान छठा था, जबकि इस बार इंटर साइंस में राज्य में पलामू का स्थान तीसरा है। कॉमर्स में पिछले साल राज्य में पलामू का स्थान 14वां था, जबकि इस बार 13वां हैं। इंटर साइंस में पलामू के दो विद्यार्थी, पाटन प्रखंड के कुंवर...