गोड्डा, जून 1 -- गोड्डा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर को प्रकाशित किया गया। में गोड्डा जिले के विज्ञान संकाय का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा। इस वर्ष जिले से कुल 4466 छात्र-छात्राएं नामांकित हुए थे, जिनमें से 4436 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 3405 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे जिले का कुल पास प्रतिशत 76.75% रहा। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 8.21% अधिक है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, लड़कों में कुल 2793 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1476 प्रथम श्रेणी, 636 द्वितीय श्रेणी और 2 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 2114 लड़के छात्र पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 75.68% रहा। वहीं परीक्षा में 1643 छात्राएं उपस्थित रहीं, जिनमें से 970 प्रथम श्रेणी और 32...