हजारीबाग, जून 2 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों के बाद इंटर साइंस कॉलेज ने अपनी विज्ञान संकाय की मेरिट लिस्ट जारी की है। इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुल 2138 ने परीक्षा दी इसमें 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 385 विद्यार्थी हैं।वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 19 विद्यार्थी हैं। वहीं चंदन कुमार और आशा कुमारी ने 464 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से कॉलेज टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। दोनों को जिला स्तर पर भी तीसरा स्थान मिला है।।दूसरे स्थान पर अभिमन्यु कुमार और संगम मेहता रहे। जिन्होंने 463 अंक प्राप्त किए और जिला स्तर पर चौथे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर काजल कुमारी 461 अंक रहीं, जिन्हें जिला रैंकिंग में छठवां स्थान मिला। चंदन कुमार 464 तीसरा, आशा ...