पलामू, जून 1 -- पंडवा, प्रतिनिधि। जैक संचालित इंटर साइंस 2025 का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के कुंअर बांध स्थित बीएस इंटर कॉलेज का छात्र ऋषभ कुमार मेहता 93.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में नौवें और जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसे 500 में 468 अंक प्राप्त हुआ है। ऋषभ पंडवा का रहने वाला है, उसके पिता राकेश कुमार मेहता किसान और मां सुनिता देवी गृहणी है। ऋषभ शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। ऋषभ जैक संचालित माध्यमिक परीक्षा 2023 में भी 96.2% अंक लाकर झारखंड में दसवां स्थान और पलामू जिला में प्रथम स्थान लाया। ऋषभ बताया कि वह न्यूरो सर्जन बन कर असहायों की सेवा करना चाहता है। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कालेज के निर्देशक निखिल गुप्ता, शिक्षक और अपने माता-पिता को दिया है। बीएस इंटर कॉलेज के पांच छात्रों न...