लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा उपयुक्त डा कुमार ताराचंद ने सोमवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिले के इंटर साइंस और कॉमर्स टॉपर्स को सम्मानित किया। इनमें साइंस जिला टॉपर प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल की छात्रा रौशनी भगत, सेकंड जिला टॉपर एमएलए महिला इंटर का की छात्रा श्रुति कुमारी, जिला थर्ड टापर ईमा इंटर कॉलेज के पंकज कुमार गुप्ता, वाणिज्य में जिला टॉपर प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल की छात्रा करुणा निधि राम, जिला सेकंड टॉपर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेवा की आंचल कुमारी और थर्ड टॉपर ईमा इंटर कालेज की जारा महविश को उपायुक्त ने सम्मानित और प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन किया और कहा कि अपनी प्रतिभा को लगातार निखारें। सफलता की कई सीढ़ियां आगे चढ़नी है इसलिए मेहनत में कमी न करें। उपायुक्त से सम्मानित होकर टॉपर्स...