जमशेदपुर, जुलाई 30 -- झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षकों व कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। महासंघ ने सरकार से मांग की है कि सेवानिवृत्त इंटरमीडिएट शिक्षकों और कर्मचारियों को राज्य के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध जल्द नियोजित किया जाए। बता दें कि लंबे समय से ये शिक्षक राजभवन के समक्ष आंदोलन कर रहे हैं। महासंघ ने कहा है कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से हजारों शिक्षक व कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। उनके कार्यालय और विभाग अलग होने के बावजूद, सिर्फ भवन का उपयोग किया जा रहा है, जिसे समायोजित किया जा सकता था। लेकिन सरकार की उपेक्षा ने इन्हें सड़कों पर ला दिया है और उनकी रोजी-रोटी छीन ली है। महासंघ ने इस आंदोलन को पूरी तरह जायज़ बताते हुए समर्थन दिया है और चेतावनी दी है कि यदि मा...