बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए सेंट-अप परीक्षा शुरू हो गई। जिले के सभी 2 विद्यालयों तथा हाई स्कूलों में परीक्षा शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में ली जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सेंट-अप परीक्षा में शामिल होना और उत्तीर्ण होना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। इसमें असफल या अनुपस्थित विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा (2026) का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इंटर की परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक निाार्रित है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक निर्धारित है। दिन पहली पाली में आईएससी का फिजिक्स, आईए का फिलॉस्फी, वोकेशनल का फाउंडेश...