भभुआ, मई 2 -- सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद शुरू हुई कंपार्टमेंटल परीक्षा जांच के बाद इंटर व मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी जा रही थी कक्ष में प्रवेश की इजाजत (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के छह केंद्रों पर शुक्रवार से इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की पुनर्परीक्षा शुरू हुई। इंटर की दो एवं मैट्रिक की चार केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों परीक्षाएं 9:30 बजे से शुरू कराई गई। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश 8:30 बजे शुरू कर दिया गया। उनकी गहन जांच के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत दी गई। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। परीक्षा कक्ष के पास अंतिम जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उ...