अररिया, जुलाई 6 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार पांच से 25 जुलाई तक करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित नाम, माता पिता के नाम लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि में सुधार कराया जा सकता है। विद्यार्थी के नाम, माता पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...