नवादा, अप्रैल 13 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर विद्यालय कुटरी में विषयवार शिक्षकों के नहीं रहने से पढ़ाई में परेशानी हो रही है। आधुनिक भारत निर्माण में विज्ञान की अहम भूमिका होने के बाद भी स्कूल में रसायन शास्त्र, भौतिकी, भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का नहीं होना विधार्थियों के पठन पाठन पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। सात दशक पूर्व ग्रामीणों द्वारा स्थापित विद्यालय फिलहाल सरकारीकृत हो चुका है। यहां करीब 250 बच्चे बच्चियां पढ़ाई करने आ रहे हैं। विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था तो है, लेकिन वर्ग से संबंधित पुस्तकों का नहीं रहना सरकारी व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है। टेन प्लस टू का दर्जा प्राप्त इस विद्यालय में पूर्व में की गई जिम की व्यवस्था मृत प्राय हो चुकी है। वर्ष 1972-73 में गांव के नाट्य ...