लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। जैक इंटर विज्ञान में लोहरदगा जिला टापर्स में छात्राओं का ही जलवा रहा है। जिला टाप टेन में सात छात्राएं शामिल हैं। प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल अर्रु, लोहरदगा की छात्रा रोशनी भगत 468 अंक लाकर लोहरदगा जिला टापर बनीं। उन्हें राज्य में नौवां स्थान मिला। दूसरे स्थान पर लाकर एमएलए इंटर महिला कालेज की श्रुति कुमारी को 455 अंक मिले। तीसरे स्थान पर ईमा इंटर कॉलेज लोहरदगा के पंकज कुमार गुप्ता को 434 अंक मिले। चौथे स्थान पर प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल लोहरदगा के रोशनी मुंडा को 430 अंक मिले। पांचवें स्थान पर प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल लोहरदगा के सूरज साहू को 428 अंक मिले। छठे स्थान पर प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल लोहरदगा के सुनैना कुमारी को 410 अंक मिले। सातवें स्थान मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ...