गढ़वा, फरवरी 19 -- मझिआंव। प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को इंटर साइंस के गणित विषय की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। उनमें शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 64, मुखदेव प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 93 और उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव परीक्षा केंद्र पर 238 सहित 395 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शिवेश्वर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज के केंद्र अधीक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह, मुखदेव प्लस टू हाई स्कूल केंद्र के केंद्र अधीक्षक समिता कुमारी, मझिआंव हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अधीक्षक मनोज भगत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। शिवेशवर चंद्रवंशी कॉलेज में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति सौरभ कुमार, मुखदेव प्लस टू हाई स्कूल केंद्र पर तौसीफ राजा, हाई स्कूल मझिआंव परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी रविंद्र कुमार के अल...